हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - करवा चौथ व्रत

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जारी है. तीसरे चरण के लिए कांग्रेस और बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. करवा चौथ का त्योहार आज मनाया जा रहा है. करवा चौथ का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. जानिए आज की बड़ी खबरें....

Newstoday himachal pradesh.
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें.

By

Published : Nov 4, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 7:23 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के आएंगे नतीजे

विश्वभर में कोरोना का प्रकोप अमेरिका में सबसे ज्यादा है. इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. अब देखना होगा कि इस बार फिर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं या इस बार कुर्सी डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन के पास जाएगी.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के आएंगे नतीजे.

प. बंगाल के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. वह आज रात को कोलकाता पहुंचेंगे और दो दिन की यात्रा पर आएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो)

बिहार चुनावः तीसरे चरण के लिए आज से प्रचार करेंगी पार्टियां

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार जारी है. तीसरे चरण के लिए कांग्रेस और बीजेपी पूरा जोर लगा रही है. इसको लेकर राहुल गांधी आज मधेपुरा जिला के बिहारगंज और अररिया में रैलियों को संबोधित करेंगे. इधर बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा और सहरसा में चुनाव प्रचार करेंगे.

आज राजघाट पर धरना देंगे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर

केंद्र सरकार की ओर से पंजाब में रेल रोके जाने से ब्लैक आउट का खतरा गहरा गया है. पंजाब में तीन से चार घंटे तक बिजली की कटौती होने लगी है. वहीं खाद की भी किल्लत होने लगी है. उद्योगों में सामान का स्टॉक बढ़ने लगा है. अब इसे लेकर पंजाब सरकार ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर 4 नवंबर की सुबह राजघाट पर धरना देंगे.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर. (फाइल फोटो)

भारतीय वायुसेना को मिलेगा तीन और राफेल

भारतीय वायुसेना को आज तीन और राफेल लड़ाकू विमान मिल जाएंगे. तीनों राफेल विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद रास्ते में रुके बिना भारत पहुंचेंगे. सूत्रों ने बताया कि फ्रांस के एयरबेस से गुजरात के जामनगर तक की लंबी उड़ान के दौरान फ्रांसीसी वायुसेना का हवा में ईंधन भरने वाला विमान भी साथ रहेगा.

भारतीय वायुसेना को मिलेगा तीन और राफेल.

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का नेपाल दौरा

भारत के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ यानी थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 3 दिवसीय दौरे पर नेपाल जा रहे हैं. सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे आज नेपाल जाएंगे और 6 नवंबर तक वहीं रूकेंगे. जनरल नरवणे नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के आमंत्रण पर नेपाल जा रहे हैं.

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे. (फाइल फोटो)

मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल स्थल का निरीक्षण करेंगे CM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चम्याना स्थित मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल स्थल का निरीक्षण करेंगे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. ( फाइल फोटो)

बिलासपुर दौरे पर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. जिला प्रशाशन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर. (फाइल फोटो)

ऑडिटोरियम के लिए भूमि पूजन करेंगे बिंदल

नाहन में 23 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम निर्माण के लिए आज विधायक डॉ. राजीव बिंदल भूमि पूजन करेंगे.

नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल.

जनमंच कार्यक्रम से पहले DC की समीक्षा बैठक

ऊना जिला के हरोली में 8 नवंबर को होने वाले जनमंच कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त राघव शर्मा अधिकारियों से बैठक करेंगे. इसी के साथ उपायुक्त त्योहारी सीजन में कोरोना काल के चलते अपनाए जाने वाले नियमों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा.

ईपीसीएचः राजस्थान से 400 एक्सपोर्टर्स करेंगे शिरकत

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट (ईपीसीएच) की ओर से दूसरा वर्चुअल फेयर आज से 9 नवंबर तक ऑनलाइन होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बार राजस्थान से इस फेयर में करीब 400 एक्सपोर्टर्स शामिल होंगे.

400 एक्सपोर्टर्स करेंगे शिरकत.

करवा चौथ : अखंड सुहाग के लिए महिलाओं का निर्जला व्रत

करवा चौथ का व्रत आज मनाया जा रहा है. करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने का समय रात्रि 7:40 के बाद का है.

करवा चौथ व्रत.

महिला चैलेंजर सीरीज यूएई की शुरुआत

आज से महिला चैलेंजर सीरीज यूएई की शुरुआत होगी. IPL के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, टूर्नामेंट की तारीख तय हो गई है. ये 4 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा. तीन टीम ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच मुकाबले होंगे. कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे.

महिला चैलेंजर सीरीज यूएई की शुरुआत.
Last Updated : Nov 4, 2020, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details