बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान आज
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग आज होगी. पहले चरण के तहत प्रदेश के 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने चाक चौबंद तैयारियां की हैं. कुल 31 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनावी मैदान में कुल 1 हजार 66 उम्मीदवार हैं, जिनमें 952 पुरुष उम्मीदवार और 114 महिला उम्मीदवार हैं.
बिहार चुनाव : दूसरे चरण के प्रचार के लिए मोदी और राहुल की रैली आज
बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार पहुंचेंगे. पीएम मोदी आज दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में एनडीए उम्मीदवारों के लिए लोगों से समर्थन मांगेंगे. वहीं, राहुल गांधी आज ही वाल्मीकिनगर और कुशेश्वर स्थान में महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
आज से जियो टीवी के माध्यम से घर बैठे शिक्षा ग्रहण करेंगे छात्र
सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी आज से जियो टीवी के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सुबह साढ़े 11 बजे इस कार्यक्रम को लॉंच करेंगे.
बाल स्कूल हमीरपुर में वर्कशॉप का आयोजन
बाल स्कूल हमीरपुर में वर्कशॉप का आयोजन होगा, जिसमें बाल विज्ञान सम्मेलन के आयोजन के लिए विज्ञान अध्यापक प्रशिक्षित किए जाएंगे.
डीसी बिलासपुर की ग्रामीणों के साथ विशेष बैठक