हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी भी बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा कर दो रैलियां करने वाले हैं. 23 अक्टूबर की बड़ी खबरें, जो आज की सुर्खियां हैं.

news today
डिजाइन फोटो.

By

Published : Oct 23, 2020, 7:12 AM IST

पीएम मोदी बिहार में की 3 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. एक दिवसीय दौरे पर जा रहे प्रधानमंत्री सासाराम, गया और भागलपुर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ ही भाजपा और एनडीए ने पूरी तैयारी कर रखी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

बिहार में राहुल गांधी की रैली

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार में हिसुआ और कहलगांव में रैलियां करेंगे. पूरे चुनाव के दौरान राहुल की छह रैलियां होंगी. पार्टी ने तीन चरण के चुनाव के दौरान प्रत्‍येक चरण में उनकी दो-दो रैलियों का कार्यक्रम तय किया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्‍टूबर को होगा.

राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

पूर्व पराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत की जयंती आज

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत की आज 97वीं जयंती है. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1923 को तत्कालिक जयपुर रियासत के गांव खाचरियावास (अब सीकर जिला) में हुआ था. उनकी स्वीकार्यता सभी दलों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर थी. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, उपराष्ट्रपति के चुनाव में उनके विरुद्ध दलित नेता सुशील कुमार शिंदे को इस उद्देश्य से खड़ा किया गया था कि, वो एनडीए खेमे के दलित मतों में सेंधमारी करेंगे. लेकिन जब परिणाम आया तो मालूम पड़ा कि, उल्टा भैरो सिंह के पक्ष में विपक्षी दलों में भारी क्रॉस वोटिंग हुई थी.

भैरो सिंह शेखावत, पूर्व पराष्ट्रपति.

महिला आयोग में नियुक्ति मामले में MP हाईकोर्ट में सुनवाई

आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति मामले में एमपी हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें kf कांग्रेस सरकार के द्वारा 16 मार्च 2020 में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की गई थी, जिसे बीजेपी सरकार ने रद कर दिया था.

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट.

आज नवरात्रि का 7वां दिन

नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा करने से दुष्टों का अंत होता है. देवी मां के इस रूप को साहस और वीरता का प्रतीक मानते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा ने दुष्टों का विनाश करने के लिए यह रूप लिया था.

कॉन्सेप्ट इमेज.

आज हमीरपुर को करोड़ों की सौगात देंगे अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे का आज अंतिम दिन है. अनुराग आज कई जगहों पर करोड़ों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

अनुराग ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री.

नाहन दौरे पर रहेंगे ऊर्जा मंत्री

आज ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी नाहन दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर बैठक करेंगे.

सुखराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश.

IPL में आज भिड़ेंगी चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस

आईपीएल के 13वें सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. अगर चेन्नई आज मैच हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

आज मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपरकिंग्स में मुकाबला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details