हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज लाहौल स्पीति जाएंगे सीएम जयराम... इसके साथ ही 23 सितंबर की सभी बड़ी खबरें, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

top news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें.

By

Published : Sep 23, 2020, 7:09 AM IST

लाहौल स्पीति दौरे पर CM जयराम

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज लाहौल स्पीति जाएंगे सीएम जयराम. तीन अक्टूबर को पीएम मोदी कर सकते हैं रोहतांग अटल टनल का उद्घाटन.

सीएम जयराम ठाकुर ( फाइल फोटो)

बिलासपुर दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री

आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल. जिला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक.

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल. (फाइल फोटो)

ऊर्जा मंत्री ने बुलाई बैठक

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी आज विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ करेंगे अहम बैठक. बैठक में कई विषयों में हो सकती है चर्चा.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी. (फाइल फोटो)

चंबा दौरे पर विधानसभा उपाध्यक्ष

विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज आज अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान हंस राज विकास कार्यों का अवलोकन भी करेंगे.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात राज्यों के सीएम से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय आभासी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में वे कोविड प्रतिक्रिया और प्रबंधन की समीक्षा करेंगे. राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

'आपका संबल, आपकी सरकार' कार्यक्रम का आयोजन

मध्यप्रदेश में आज 'आपका संबल, आपकी सरकार' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि वितरित कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती आज

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की आज (23 सितंबर) जयंती है, उन्हें राष्ट्रकवि कहा जाता है. दिनकर ने जन चेतना की कविताएं लिखीं, जिन्हें आज भी दोहराया जाता है. उनकी कविताओं में संघर्ष साफ झलकता है. दिनकर की एक चर्चित कविता 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' इसका उदाहरण है.

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर(फाइल फोटो)

आज सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को समन जारी कर सकता है NCB

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) आज बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को ड्रग्स मामले में जांच के लिए आज समन जारी कर सकता है. दोनों अभिनेत्रियों को 24 या 25 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. रिया ने एनसीबी के सामने सारा अली खान, रकुलप्रीत और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम लिया था. बाद में श्रद्धा कपूर और जया साहा की ड्रग चैट सामने आई थी.

सारा अली खान और श्रद्धा कपूर

अर्जुन अवार्डी पैरा तैराक के निलंबन पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

पैरा तैराक अर्जुन अवार्डी प्रशांत करमाकर ने उनपर लगे तीन साल के निलंबन को हटाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाया खटखटाया है. याचिका में अदालत से करमाकर को पीसीआई के तैराकी टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने की अनुमति भी मांगी गई है. इस मामले पर न्यायालय में आज सुनवाई हो सकती है.

दिल्ली उच्च न्यायालय (फाइल फोटो)

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला

IPL 2020 के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला आज होगा, ये मैच आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स VS मुंबई इंडियन्स.

ABOUT THE AUTHOR

...view details