हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर

मानसून सत्र का तीसरा दिन. कंगना रनौत आज जाएंगी मुंबई. रेहड़ी पटरी वालों के साथ ‘स्‍वनिधि संवाद’ करेंगे पीएम मोदी. SCO की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन सेवा शुरू. पढ़ें आज किन खबरों पर रहेगी नजर

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Sep 9, 2020, 6:58 AM IST

मानसून सत्र का तीसरा दिन

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है.

मानसून सत्र का तीसरा दिन. फोटो

कंगना रनौत आज जाएंगी मुंबई

अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई जाएंगी. कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद करणी सेना के नेता जीवन सोलंकी ने कहा है कि मुंबई में उनके कार्यकर्ता कंगना को सुरक्षा देंगे और मुंबई एयरपोर्ट से घर तक छोड़ेंगे. इससे पहले कंगना ने शिवसेना और संजय राउत को चुनौती दी थी कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं, जिसमें भी हिम्मत हैं रोक लें. वहीं, मुंबई जाने से पहले कंगना की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि इससे पहले कंगना का कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल फेल हो गया था.

कंगना रनौत. फाइल फोटो

रेहड़ी पटरी वालों के साथ ‘स्‍वनिधि संवाद’ करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से मध्‍य प्रदेश के रेहड़ी पटरी वालों के साथ ‘स्‍वनिधि संवाद’ करेंगे. कोविड-19 महामारी से प्रभावित रेहड़ी पटरी वालों को पुन: आजीविका से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ की शुरुआत की है. मध्‍य प्रदेश द्वारा इस योजना के अंतर्गत 4.50 लाख रेहड़ी पटरी वालों का पंजीकरण किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल फोटो

SCO की बैठक में हिस्सा लेंगे एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज होने वाली शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को पहुंच गए हैं. मॉस्को के एयरपोर्ट पर एस जयशंकर की अगवानी करने के लिए रूसी विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे. जयशंकर के साथ भारतीय विदेश मंत्रालय के चीन डेस्क के अधिकारी भी मॉस्को पहुंचे हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर. फाइल फोटो

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन सेवा शुरू

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन से सफर करने वालों यात्रियों के लिए राहत की खबर है. कोरोना महामारी के चलते 171 दिनों से बंद पड़ी ब्लू लाइन और पिंक लाइन सेवा आज से मिलने लगेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी. मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा था कि दिल्ली मेट्रो 171 दिनों के बाद बुधवार से ब्लू लाइन- द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी-वैशाली और पिंक लाइन-मजलिस पार्क से शिव विहार तक सेवाएं शुरू हो जाएंगी.

मेट्रो. फाइल फोटो

दिल्ली में पब और बार शुरू

दिल्ली में 9 सितंबर आनी आज से होटल, रेस्तरां, बार और क्लब खोल दिए जाएंगे. हालांकि इन्हें 30 सितंबर तक के लिए ट्रायल के आधार पर खोला जाएगा और फैसले की समीक्षा की जाएगी. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो इस फैसले को आगे के लिए लागू किया जा सकता है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केन्द्र की गाइडलाइंस का पूरा पालन करना होगा.

दिल्ली में पब और बार शुरू. फाइल फोटो

भुवनेश्वर से सूरत हवाई सेवा शुरू

आज भुवनेश्वर से सूरत के बीच सीधी विमान सेवा शुरु होने जा रही है. एयर इंडिया का विमान सूरत से साढ़े 3 बजे उड़ान भरेगा और शाम 5:20 पर भुवनेश्वर पहुंचेगा. उसी तरह से भुवनेश्वर से 4:20 बजे उड़ान भरेगा और रात 8:10 बजे सूरत पहुंचेगा. सप्ताह में सोमवार एवं बुधवार को दो दिन यह सेवा लोगों को मिलेगी.

भुवनेश्वर से सूरत हवाई सेवा शुरू. फाइल फोटो

कई राज्यों में बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, विदर्भ और पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा. जिससे इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. इसका सीधा असर खरीफ सीजन की खेतों में खड़ी प्रमुख फसल धान पर पड़ेगा, इसमें सिंचाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कई राज्यों में बारिश की संभावना. फाइल फोटो

अभिनेता अक्षय कुमार का जन्मदिन आज

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज पूरे 52 साल के हो गए हैं और इनका फिल्मी करियर पूरे 29 साल का हो गया है. इन 29 सालों में अभिनेता, अक्षय कुमार से बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार बन गए हैं. सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार और दिल दहला देने वाले एक्शन, पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर देने वाली कॉमेडी और दिलरूबा से उस लम्हे में सचमुच मोहब्बत करा देने वाली कमाल की परफॉर्मेंस ने अक्षय को दर्शकों के दिलों में खास जगह दे दी है जो शायद ही कभी छिन पाए.

अक्षय कुमार. फाइल फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details