एनडीए की परीक्षा आज
- संघ लोक सेवा आयोग की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा आज रांची के 47 केंद्रों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे और दूसरी पाली की 2 से 4:30 बजे तक होगी
आज जेडीयू की वर्चुअल रैली
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड ने भी अब वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आम लोगों से संपर्क करने की तैयारी कर ली है.
आज से खुल जाएगी हजरत निजामुद्दीन दरगाह
- अनलॉक की गाइडलाइंस के साथ ही देश में धीरे-धीरे सभी चीजे खुलने लगीं है. साथ ही सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी खोलने की इजाजत दे दी है.
DU के लिए आज से एंट्रेंस टेस्ट
- एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कराएगा. 6 सितंबर से 11 सितंबर तक होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से डीयू के यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले दिया जाता है.
छात्रों के लिए चलेगी छह प्रतियोगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें
- यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजित होने पर रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पांच सितंबर को पठानकोट-चंडीगढ़, दिल्ली-चंडीगढ़, गुरदासपुर-चंडीगढ़, फरीदकोट-चंडीगढ़, फाजिल्का-चंडीगढ़, भिवानी-चंडीगढ़, सिरसा-चंडीगढ़ के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।