सीएम जयराम ठाकुर का ऊना दौरा
सीएम जयराम ठाकुर आज जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में सीएम लगभग 70 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. 30 करोड़ की लागत से झलेड़ा-घालुवाल से वनखंडी पंजाब सीमा तक नेशनल हाइवे के स्तरोन्नत के काम को भी सीएम जयराम ठाकुर शुरू करेंगे.
प्रदेश में मौसम को लेकर आज येलो अलर्ट जारी
प्रदेश में आज से 14 अगस्त तक बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, आज कई जगह येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान नदी-नालों के उफान पर आने की भी संभावना रहेगी.
देशभर में आज मनाया जाएगा अगस्त क्रांति दिवस
भारत में प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. स्वाधीनता संग्राम की आखिरी लड़ाई के रूप में प्रसिद्ध 'भारत छोड़ो आंदोलन' को याद किया जाता है.
पीएम मोदी किसानों के लिए एक लाख करोड़ का फंड करेंगे जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि अवसंरचना कोष के तहत 1 लाख करोड़ रुपये की फाइनेंसिंग सुविधा की शुरूआत करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री ‘पीएम-किसान योजना’ के तहत 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रुपये की छठी किस्त भी जारी करेंगे. देश भर के लाखों किसान, सहकारी समितियां और नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
PM मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग