आज से शुरू होगी पहली किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन
देश की पहली किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन आज सुबह 11 बजे दिवलाली (महाराष्ट्र) से दानापुर (बिहार) के लिए रवाना होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल और कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे.
गिरीश चंद्र मुर्मू देश के नए CAG नियुक्त
जम्मू और कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को देश का नया CAG नियुक्त किया गया है. केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया है, वह अब राजीव महर्षि की जगह लेंगे.
ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन को भारत में ट्रायल की मंजूरी
ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल भारत में भी शुरू होगा. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को एडवांस ट्रायल की मंजूरी दे दी है. अब सीरम इंस्टीट्यूट अगस्त के आखिरी तक देश में दूसरे और तीसरे चरण का वैक्सीन ट्रायल शुरू कर सकेगा.
बाबा रामदेव के कोरोनिल दवा मामले में सुनवाई आज
बाबा रामदेव के कोरोनिल दवा मामले में हाई कोर्ट के आज सुनवाई होगी. बता दें कि उधम सिंह नगर निवासी अधिवक्ता मनीष कुमार ने बाबा रामदेव के द्वारा निर्मित कोरोनिल दवा के निर्माण को चुनौती दी है.