मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज पहुंचेंगे कांगड़ा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कांगड़ा पहुंचेंगे. सीएम का यहां 4 दिवसीय दौरा है. इस दौरान धर्मशाला मिनी सचिवालय में मुख्यमंत्री की घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे.
चंबा के छह वार्ड पूरी तरह से सील
कोरोना के नए केस आने के बाद बढ़ते मामलों के चलते चंबा के छह वार्ड पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं. इसके कारण इन वार्डों में आवाजाही नहीं होगी.
चंबा के छह वार्ड सील. फाइल किन्नौर के बाढ़ वाले ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए प्रशासन करेगा बैठक
किन्नौर के बाढ़ वाले ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए प्रशासन बैठक करेगा.
कोरोना का कहर जारी
हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 37 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 52 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. नए मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2916 हो गया है. वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख 63 हजार 239 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में करीब 56 हजार 626 नए केस मिले हैं. अच्छी बात ये है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 13 लाख के पार हो गई है.
इस्तीफे के बाद आज दिल्ली रवाना होंगे गिरीश चंद्र मुर्मू
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्र सरकार को भेजा है. जीसी मुर्मू फिलहाल जम्मू में हैं और आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
राजस्थान हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई
राजस्थान में बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में आज राजस्थान हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. बहुजन समाज पार्टी ने हाईकोर्ट में 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय होने के खिलाफ याचिका दाखिल की है.
दोबारा परीक्षा के लिए आज से कर सकते हैं आवेदन
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के जिन स्टूडेंट्स की इस साल कंपार्टमेंट आई हो, इसकी इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू हुए हैं. यूपी बोर्ड की वेबसाइट में जाकर आज से आवेदन कर सकते हैं.
आज से दो दिन अमेजन के प्राइम मेंबर्स को भारी छूट
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर आज से 'Amazon Prime Day Sale' शुरू होने जा रही है. यह सिर्फ अमेजन के प्राइम मेंबर्स के लिए होगी, और 48 घंटे तक चलेगी. इस दौरान स्मार्टफोन से लेकर कई तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जाएगी.
अमेजन के प्राइम मेंबर्स को भारी छूट. फाइल