हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

पीएम मोदी आज जाएंगे अयोध्या. साढे़ 12 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम का होगा शुभारंभ. दिल्ली में 70 स्थानों पर BJP करने जा रही है राम भूमि पूजन समारोह का सीधा प्रसारण. राम मंदिर के भूमि पूजन पर कुल्लू में भगवान रघुनाथ के मंदिर में होगा भजन कीर्तन. सीएम जयराम ठाकुर आज रहेंगे एक दिवसीय मंडी प्रवास पर.

News today
न्यूजटुडे

By

Published : Aug 5, 2020, 7:02 AM IST

पीएम मोदी आज जाएंगे अयोध्या

पीएम नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. अयोध्या में पीएम मोदी तीन घंटे तक रुकेंगे.

पीएम मोदी. फाइल

साढे़ 12 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम का होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े 12 बजे भूमि पूजन का शुभारंभ करेंगे. 32 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में मुख्य पूजा होगी. मंच पर संघ प्रमुख भागवत समेत 5 लोग मौजूद रहेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे.

पीएम मोदी. फाइल

8000 पवित्र स्थलों के जल और मिट्टी से होगा राम मंदिर का भूमि पूजन

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज होने वाले भूमि पूजन में देशभर के लगभग आठ हजार पवित्र स्थलों की मिट्टी और जल का उपयोग किया जाएगा.

8000 पवित्र स्थलों की जल और मिट्टी से राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा. फाइल

दिल्ली में 70 स्थानों पर BJP करने जा रही है राम भूमि पूजन समारोह का सीधा प्रसारण

राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह का सीधा प्रसारण दिल्ली के 70 विधानसभा में बीजेपी करने जा रही है. इसके लिए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.

दिल्ली में बीजेपी राम भूमि पूजन का सीधा प्रसारण करेगी. फाइल

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में पड़ी थी राम मंदिर की नींव

सन 1989 में पालमपुर के रोटरी भवन में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इसी बैठक में बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण का प्रस्ताव पारित किया था.

डिजाइन फोटो

राम मंदिर के भूमि पूजन पर कुल्लू में भगवान रघुनाथ के मंदिर में होगा भजन कीर्तन

राम मंदिर के भूमि पूजन पर कुल्लू में भगवान रघुनाथ के मंदिर में भजन कीर्तन होगा. साथ ही रात के समय मंदिर में दिए जलाए जाएंगे.

सीएम जयराम ठाकुर आज रहेंगे एक दिवसीय मंडी प्रवास पर

सीएम जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय मंडी प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान करोड़ों रुपये के विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर. फाइल

सीएम जयराम आज किन्नौर में आज करीब 170 करोड़ के विकासात्मक कार्यो का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज किन्नौर में करीब 170 करोड़ के विकासात्मक कार्यो का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर. फाइल

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और मसूरी विधायक आज मोदी फूडस वाहनों को दिखाएंगे हरी झंडी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी आज मोदी फूडस वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री आवास के बाहर सीएम त्रिवेंद्र मोदी फूडस के 10 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details