- आज से रूस के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से रूस की तीन दिनों की यात्रा करेंगे. इस दौरान वह मॉस्को में आयोजित विजय दिवस परेड में शिरकत भी करेंगे. यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत की जीत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होगी.
- सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर HC में हो सकती है सुनवाई
दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद जामिया युनिवर्सिटी की छात्रा सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई.
- पुरी रथ यात्रा के आयोजन को लेकर SC में सुनवाई
पुरी रथ यात्रा के आयोजन को लेकर आज सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई. ओडिशा सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के बाद सरकार कानून सम्मत अनुकूल कार्रवाई करेगी.
- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन आज जनरल वार्ड में शिफ्ट किए जा सकते हैं
प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. उनका बुखार कम हो गया है. वहीं ऑक्सीजन लेवल में भी काफी सुधार हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि आज उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बीते शनिवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी.
- शिमला में बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली, CM करेंगे संबोधन