हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWSTODAY: देखिए आज किन खबरों पर बनी रहेगी नजर - भारत-चीन तनाव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से रूस की तीन दिनों की यात्रा पर रवाना होंगे. दिल्ली हाईकोर्ट में आज दिल्ली हिंसा के मामले में जेल में बंद जामिया युनिवर्सिटी की छात्रा सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है. आज सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट में पुरी रथ यात्रा के आयोजन को लेकर सुनवाई होगी.

news today of himachal pradesh
न्यूज टुडे हिमाचल

By

Published : Jun 22, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Jun 22, 2020, 8:32 AM IST

  • आज से रूस के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से रूस की तीन दिनों की यात्रा करेंगे. इस दौरान वह मॉस्को में आयोजित विजय दिवस परेड में शिरकत भी करेंगे. यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत की जीत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फाइल फोटो
  • सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर HC में हो सकती है सुनवाई

दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद जामिया युनिवर्सिटी की छात्रा सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई.

फाइल फोटो
  • पुरी रथ यात्रा के आयोजन को लेकर SC में सुनवाई

पुरी रथ यात्रा के आयोजन को लेकर आज सुबह 11 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई. ओडिशा सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के बाद सरकार कानून सम्मत अनुकूल कार्रवाई करेगी.

फाइल फोटो
    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन आज जनरल वार्ड में शिफ्ट किए जा सकते हैं

प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. उनका बुखार कम हो गया है. वहीं ऑक्सीजन लेवल में भी काफी सुधार हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि आज उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बीते शनिवार को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
  • शिमला में बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली, CM करेंगे संबोधन

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शिमला में महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा श्रीमती सरोज पांडे भी शिरकत करेंगी.

सीएम जयराम ठाकुर
  • कानपुर में राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 संवासिनियों को कोरोना

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कानपुर के राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 संवासिनियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं संक्रमित बालिकाओं को कोविड-19 के इलाज के लिए रामा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं इन संक्रमित बालिकाओं में दो किशोरियां गर्भवती पाई गई हैं. इनमें से एक को एचआईवी है और दूसरी हेपेटाइटिस सी से ग्रस्‍त है.

फाइल फोटो
  • सीएम अशोक गहलोत कोरोना को लेकर आज शाम 5 बजे करेंगे रिव्यू मीटिंग

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 14930 मामले सामने आ गए हैं. इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत आज शाम 5 बजे अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे.

सीएम अशोक गहलोत
  • जम्मू-कश्मीर : 24 घंटे में सुरक्षा बलों ने मार गिराए 4 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और कुलगाम जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों में एक पाकिस्तानी नागरिक समेत चार आतंकवादी मारे गए.

कॉन्सेप्ट इमेज
Last Updated : Jun 22, 2020, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details