हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - मंडी दौरे पर सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मंडी जिले के सदर और द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे (CM Jairam Mandi tour) पर हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो (Biotech startup expo 2022) का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH
आज की खबरें

By

Published : Jun 9, 2022, 7:06 AM IST

मंडी दौरे पर सीएम जयराम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मंडी जिले के सदर और द्रंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे (CM Jairam Mandi tour) पर हैं. मुख्यमंत्री यहां करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.

प्रतिभा सिंह का कांगड़ा दौरा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज कांगड़ा (Pratibha singh Kangra tour) दौरे पर हैं. वह आज धर्मशाला पहुंचेंगी और वहां जिला कांगड़ा कांग्रेस द्वारा योल में आयोजित किए जा रहे नव संकल्प कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में भी शिरकत करेंगी.

प्रतिभा सिंह.

हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में पारा लगातार चढ़ रहा है. प्रदेश के चार शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया (Himachal weather update) गया है. प्रदेश के मैदानी और निचले भागों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है.

हिमाचल मौसम अपडेट.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जम्मू दौरा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जम्मू के दौरे (Ram nath kovind on Jammu tour) पर. वे वहां पर आईआईएम जम्मू के पांचवें कॉन्वोकेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. वह माता वैष्णोदेवी के भी दर्शन करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो (Biotech startup expo 2022) का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

असम कैबिनेट में जुड़ेंगे दो नए मंत्री:असम कैबिनेट में आज दो नए मंत्रियों को जगह मिलेगी. भाजपा के दो विधायक मंत्री पद की (New minister to Assam cabinet) शपथ लेंगे.

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आज टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे से (India South Africa T20) शुरू होगा.

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20.

जगत सिंह नेगी की प्रेस वार्ता:किन्नौर जिले के विधायक जगत सिंह नेगी आज संगठन के अंदर चल रहे गुटबाजी की अफवाहों को (Jagat Singh Negi press conference) लेकर मीडिया से करेंगे.

जगत सिंह नेगी.
  • विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details