अमरनाथ क्षेत्र में जारी रहेगा रेस्क्यू कार्य:पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र (Cloud Burst in Amarnath) में शुक्रवार को बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई तीर्थयात्री फंस गए हैं. करीब 40 तीर्थयात्री अभी भी लापता चल रहे हैं. मौके पर राहत-बचाव कार्य आज भी जारी रहेगा.
अमरनाथ क्षेत्र में जारी रहेगा रेस्क्यू कार्य. शिंजो आबे के निधन पर आज राष्ट्रीय शोक:भारतसरकार ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Ex Japan PM shinzo abe) के सम्मान में आज एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान भारत में उन सभी इमारतों पर तिरंगा आधा झुका रहेगा जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है.
शिंजो आबे के निधन पर राष्ट्रीय शोक. जयपुर में जयराम ठाकुर:प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज जयपुर में होंगे. वे यहां उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक (CM Jairam Jaipur tour) में भाग लेने पहुंचे हैं.
हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में आज से मानसून के जोर पकड़ने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में लगातार चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. 6 जुलाई के लिए मैदानी व मध्य पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया (Himachal weather update) गया है. जबकि 7 से 9 तक येलो अलर्ट जारी हुआ है.
गृहमंत्री अमित शाह लेंगे बैठक:देश के गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर में 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपराज्यपाल की बैठक में शामिल होंगे.
देश के गृहमंत्री अमित शाह. स्मृति ईरानी का बिहार दौरा:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से तीन दिन पहले आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पटना (Smriti Irani on Bihar Tour) जाएंगी.