हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - International Shivratri Festival

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कच्छ के धोरदो गांव स्थित एक महिला संत शिविर की महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (himachal assembly budget session) का आज 10वां दिन है. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

news today of himachal pradesh
आज की बड़ी खबरें.

By

Published : Mar 8, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Mar 8, 2022, 12:44 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र:हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (himachal assembly budget session) का आज 10वां दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. प्रश्नकाल के अलावा बजट अनुमानों पर चर्चा होगी.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कच्छ में महिला संतों को संबोधित करेंगे PM मोदी:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कच्छ के धोरदो गांव स्थित एक महिला संत शिविर की महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : राष्ट्रपति 29 उत्कृष्ट महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 29 महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे. दरअसल साल 2020 का पुरस्कार समारोह कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था. इसलिए इस साल 2020 और 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को एकसाथ सम्मानित किया जाएगा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. (फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंडी में राज्यस्तरीय कार्यक्रम:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंडी जिले के जोगिंदरनगर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. (फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम शोभा:आज मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (International Shivratri Festival) की अंतिम शोभा यात्रा निकाली जाएगी. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे.

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव.

हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ की बैठक:हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ की ओर से सिरमौर जिले के नाहन में प्रेसवार्ता का आयोजन. पुरानी पेंशन के मुद्दे एवं 3 मार्च को शिमला रैली और उसके बाद FIR संबंधी तथ्यों पर सरकार व आमजन का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास रहेगा . जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर संबोधित करेंगे.

महिला मार्च निकालेगी कांग्रेस:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस महिला मार्च का आयोजन करेगी. इस मार्च का नेतृत्व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी. ‘लड़की हूं-लड़ सकती हूं’ कैंपेन के तहत शुरू होने वाला ये मार्च बेगम हजरत महल चौराहे से ऊदा देवी चौराहा होते हुए जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के पास खत्म होगा. इस मार्च में महिला डॉक्टर, शिक्षिका, खेल और सिने जगत से जुड़ी महिलाएं भी शामिल होंगी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा.

वित्त मंत्रालय का Post-Budget वेबिनार:आम बजट 2022 के बाद वित्त मंत्रालय आज वेबिनार का आयोजन करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. बजट में की गई घोषणाओं को तेजी से अमल में लाने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. इसमें ‘Financing for growth and aspirational economy’ विषय पर चर्चा की जाएगी. वेबिनार के 5 अहम सेशन में 16 मंत्रालय, नीति आयोग, राज्य सरकारें, इन्वेस्टर्स आदि शिरकत करेंगे.

वित्त मंत्रालय का Post-Budget वेबिनार.

मणिपुर के 6 केंद्रों पर दोबारा मतदान:मणिपुर के 4 निर्वाचन क्षेत्रों के 6 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोटिंग होगी. राज्य विधान सभा 2022 के आम चुनावों के लिए 8 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक छह मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान होगा. इन मतदान केंद्रों पर 5 मार्च को हुए मतदान को शून्य और शून्य घोषित कर दिया गया था.

मणिपुर के 6 केंद्रों पर दोबारा मतदान.

बढ़ सकते हैं तेल के दाम:आज से पेट्रोल-डीजल के दामों में हो सकता है 25 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा. रुस और यूक्रेन युद्ध के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 14 साल के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है.

बढ़ सकते हैं तेल के दाम.

CEED 2022 के नतीजे होंगे घोषित:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (सीईईडी) 2022 के परिणाम की घोषणा करेगा. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे CEED की आधिकारिक वेबसाइट www.ceed.iitb.ac.in पर परीक्षा के नतीजों की जांच कर सकते हैं.

CEED 2022 के नतीजे आज आएंगे.

मौसम अपडेट:एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उससे सटे इलाके पर बनाता नजर आ रहा है. इसकी वजह से गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, उत्तराखंड पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में अरुणाचल प्रदेश में बारिश के आसार बने हैं.

मौसम अपडेट.

ये भी पढ़ें:Women's Day Special: मजह 21 साल की उम्र में बनी थीं भारत की सबसे कम उम्र की BDC चेयरपर्सन

Last Updated : Mar 8, 2022, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details