हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
- हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिन भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में सात से 10 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर होने की आशंका जताई गई है और लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है. प्रदेश में 12 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है.
करनाल में किसानों की महापंचायत
- 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसान हरियाणा के करनाल में आज यानी मंगलवार को मिनी सचिवालय का घेराव करेंगे. किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले ही प्रशासन अलर्ट है. करनाल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी और इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी गई है.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आज 44वां जन्मदिन
- राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमा रेगिस्तानी राज्य में इस अवसर पर कुल 10 लाख पौधे लगाकर अपनी ताकत दिखाने में जुटा है. बता दें कि आज सचिन का 44वां जन्मदिन है. पायलट का जन्मदिन मनाने के लिए मंगलवार को रक्तदान सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.