हिमाचल में तीन दिन तक साफ रहेगा मौसम
- हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लोगों को निजात मिलने वाली है. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर के बाद मौसम में तब्दीली देखने को मिलेगी. हिमाचल में मौसम साफ रहने के आसार.
लखीमपुर हिंसा: BKU का आज पूरे देश में प्रदर्शन, नेताओं की मोर्चेबंदी
- भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए तत्काल एक पंचायत बुलाई और सोमवार को देश भर के हर जिले में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है. यह विरोध प्रदर्शन लखीमपुर हिंसक घटना के मद्देनजर किया जाएगा. वहीं विपक्ष के कई नेताओं के भी लखीमपुर पहुंचने की संभावना है. वहीं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. लखीमपुर हिंसा.
विश्व पर्यावास दिवस आज
- वर्ल्ड हैबिटेड डे प्रतिवर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मानव बस्तियों की स्थिति और पर्याप्त आश्रय के लिए सभी के बुवियादी अधिकार पर जोर देना है. साथ ही लोगों को यह याद दिलाना भी है कि वह भावी पीढ़ियों के निवास के लिए जिम्मेदार हैं. विश्व पर्यावास दिवस.