पीएम मोदी का शिमला दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिमला (Narendra Modi Shimla Tour) में होंगे. यहां पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त रिलीज करेंगे. इसके वे अलावा रिज मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे शिमला पहुंचेंगे, जहां पारंपरिक वाद्य यंत्रों से उनका स्वागत किया जाएगा.
हिमाचल मौसम अपडेट:मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल (Himachal weather update) सकता है. शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने 3 जून तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है.