PM मोदी आज रखेंगे राजकोट के एम्स की आधारशिला
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजकोट में बनने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान गुजरात के सीएण विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत की बड़े नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.
साल 2020 का आखिरी दिन आज, प्रशासन ने कसी कमर
- साल 2020 का आज आखिरी दिन है. कोरोना महामारी की वजह से न्यू ईयर का जश्न थोड़ा फीका जरूर रहेगा. हिमाचल के अधिकतर पर्यटन स्थ्ल सैलानियों से पैक हो चुके हैं. इसके लिए लाहौल प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पुलिस नए साल पर कानून और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए ड्रोन से मदद ले रही है.
हिमाचल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से
- हिमाचल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. 31 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 और 2 जनवरी को भरे जाएंगे नामांकन पत्र. 3615 पंचायतों में तीन चरणों 17, 19 और 21 जनवरी को चुनाव होगा.
आज होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा
- 31 दिसंबर को होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 31 दिसंबर की शाम छह बजे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा करेंगे. शिक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित नहीं करवाई जाएंगी.
किसान आंदोलन का आज 36वां दिन, ट्रैक्टर रैली रद्द
- बुधवार को सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई वार्ता के बाद कुछ सहमति बनती दिख रही है. इस बैठक में सरकार ने किसानों से कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया है. अब सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर से 4 जनवरी को बातचीत होगी. सरकार से वार्ता के बाद किसानों की आज होने वाली ट्रैक्टर रैली रद्द होगी गई है, आंदोलन जारी रहेगा.