हिमाचल में भारी बारिश के आसार
- हिमाचल समेत देश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में आगामी पांच दिनों के दौरान लगातार रुक रुककर बारिश होने की संभावना जताई है.
हिमाचल में बारिश के आसार.
आज जन्माष्टमी, इस तरह करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा
- इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को मनायी जाएगी. कालकाजी पीठाधीश्वर महन्त सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि पूजा का शुभ मुहूर्त 11:59 बजे से लेकर 12:44 तक है. इस दौरान जो भी भक्त विधि-विधान से भगवान कृष्ण की पूजा करेगा उसे महालाभ होगा.
टोक्यो पैरालंपिक में आज योगेश पर रहेगी सबकी निगाहें
- टोक्यों में चल रहे पैरालंपिक में आज पुरुषों के चक्काफेंक एफ56 फाइनल में योगेश कथुनिया पर सभी की नजर होगी. इसके अलावा कई पदक वाले मैच हैं, सभी पर हमारी निगाहें रहेंगी.
डिस्कर थ्रोअर योगेश कथुनिया.
आज दिल्ली लौटेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) आज दिल्ली लौटेंगे. बता दें, वे चार दिवसीय यात्रा पर 26 अगस्त को लखनऊ पहुंचे थे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
अफगानी मूल के नागरिक दिल्ली में आज UNHRC के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
- दिल्ली में आज अफगानी मूल के नागरिक यूएनएचआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. बुधवार को उन लोगों ने जंगपुरा इलाके में एक मीटिंग की और उस मीटिंग में प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया था.
अफगानी मूल के नागरिक दिल्ली में आज UNHRC के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
नेपाल का सत्तारूढ़ गठबंधन आज मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रूप देगा
- नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने सीपीएन (माआवोदी केंद्र) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल और सीपीएन (एकीकृत समाजवादी) प्रमुख माधव कुमार नेपाल से मुलाकात की और इस दौरान सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रूप देने पर सहमति बनी.
नेपाल में मंत्रिमंडल विस्तार.
आज प्रहलाद सिंह की होगी वतन वापसी
- 22 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद प्रहलाद सिंह 30 अगस्त को अपने वतन में अपनों के बीच पहुंच जाएगा. 1998 वह घर से लापता हो गया था, 2014 में उसके पाकिस्तानी जेल में बंद होने की जानकारी परिजनों को मिली थी, जिसके बाद 2020 में सागर एसपी की मदद से उसकी रिहाई संभव हो पाई है.
GATE 2022: आज शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2022) के लिए आवेदन आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने इस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, गेट की परीक्षा 5, 6, 12 और 13 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होगी और 24 सितंबर तक चलेगी.
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू.