केंद्र सरकार 40 किसान संगठनों से करेगी चर्चा
- कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से सरकार छठे दौर की वार्ता आज करेगी, चर्चा के लिए केंद्र सरकार ने 40 किसान संगठनों को बुलाया है. बता दें कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की बार्डरों पर किसान संगठन धरने पर बैठे हुए हैं, कड़ाके की ठंड में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है.
डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 प्रदान करेंगे राष्ट्रपति
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 प्रदान करेंगे. यह कार्यक्रम वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित किया जाएगा. डिजिटल इंडिया पुरस्कार डिजिटल प्रशासन में उल्लेखनीय पहल और व्यवहार को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र हर दो साल में डिजिटल इंडिया पुरसकार का आयोजन करता है.
राष्ट्रमति रामनाथ कोविंद. फाइल
NIC हिमाचल के बनाए सॉफ्टवेयर को मिलेगा डिजिटल इंडिया पुरस्कार
- हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के बनाए कोविड-19 सैंपल कलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को डिजिटल इंडिया पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह पुरस्कार इनोवेशन इन पैनडैमिक श्रेणी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नई दिल्ली से 30 दिसंबर को होने वाले वर्चुअल समारोह में देंगे.
हरियाणा में निकाय चुनाव के नतीजे आज
- हरियाणा में आज तीन नगर निगमों, 3 नगर पालिकाओं और एक नगर परिषद के लिए हुए चुनाव के आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. यहां बीजेपी-जेजेपी गठबंधन और विपक्षी कांग्रेस की साख दाव पर है.
टीम इंडिया से आज जुड़ेंगे रोहित शर्मा
- कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों की वजह से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी की बजाय मेलबर्न में ही खेला जा सकता है। तीसरा टेस्ट सात जनवरी से खेला जाना है. सिडनी में क्वारंटाइन रोहित शर्मा आज मेलबर्न शिफ्ट किए जाएंगे. रोहित 30 दिसंबर टीम इंडिया के बायो-बबल में शिफ्ट होंगे.
एकनाथ खडसे आज हो सकते हैं ED के समक्ष पेश
- भाजपा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए एकनाथ खडसे को ED ने नोटिस भेजा है. आज वह ED के सामने पेश हो सकते हैं.
मकरविल्क्कु पूजा के लिए आज खुलेगा सबरीमाला मंदिर
- तिरुवनंतपुरम स्थित सबरीमाला मंदिर में आज मकरविल्क्कु पूजा की जाएगी. इससे पहले बीते 26 नवंबर को यहां मंडला पूजा के लिए भी मंदिर खोला गया था. इसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया था. अब आज मकरविल्क्कु पूजा के लिए मंदिर का पट फिर से खोला जाएगा.
हिमाचल के निचले क्षेत्रों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट
- मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. 29 से 31 दिसंबर तक प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है.
आज से शुरू होगा इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन
- आज से इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा. लॉकडाउन की वजह से देशभर में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे रेलवे मंत्रालय अलग-अलग ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेनों के रूप में कर रहा है.