आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ईडीएफसी ट्रैक का उद्घाटन
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन' का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री प्रयागराज में ईडीएफसी के परिचालन नियंत्रण केन्द्र (ओसीसी) का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल
जैकोबाइट धड़े से मुलाकात कर सकते हैं पीएम
- केरल के ऑर्थोडॉक्स चर्च के एक धड़े ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य के एक हजार से ज्यादा गिरजाघरों पर कब्जे के विवाद से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से मामले में हस्तक्षेप कर 2017 में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कराने की मांग की. पीएम मोदी आज प्रतिद्वंद्वी जैकोबाइट सीरियन चर्च के के प्रतिनिधिमंडल से मिल सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल
किसान आंदोलन का आज 34वां दिन
- दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों को वापस लेने का मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन को आज 29 दिसंबर को 34वां दिन है. सरकार ने किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है. अब सरकार और किसानों के बीच 30 दिसंबर को वार्ता होगी.
PNB आज करेंगा प्रॉपर्टी नीलाम
- पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक आज प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है. इसके लिए IBAPI की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibapi.in/ पर विजिट करना होगा. आप चाहें तो पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.
नगर निगम शिमला की मासिक बैठक
- नगर निगम शिमला की मासिक बैठक आज आयोजित होगी. साल 2020 की ये आखिरी बैठक है. इस बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन व अन्य विकास कार्यों पर चर्चा होगी.
आज से मौसम साफ बने रहने की संभावना
- मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर से प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. 29 से 31 दिसंबर तक प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है.
एमपी सरकार धार्मिक आजादी अध्यादेश को आज से करेगी लागू
- आज मध्य प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक होना है, जिसमें सरकार 'धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020' के अध्यादेश को मंजूरी दिलवाएगी. माना जा रहा है, जल्ह ही यह अध्यादेश लागू भी हो सकता है, क्योंकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल आई हुई हैं, इसलिए सरकार की कोशिश होगी की जल्द इस अध्यादेश क मंजूरी मिल जाए.
मध्य प्रदेश कैबिनेट. फाइल
ऑस्ट्रेलिया से आज हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया
- भारत और आस्ट्रेलियया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का चौथा दिन है. आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करेगी. बता दें ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 133 रन बनाए.
सुपरस्टार राजेश खन्ना और बेटी ट्विंकल खन्ना जन्मदिन
- बॉलीवुड में काका के नाम से मशहूर हुए सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज 78वां जन्मदिन है. 29 दिसंबर, 1942 को अमृतसर (पंजाब) में जन्मे राजेश खन्ना और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का बर्थडे सेम डेट आता है. बता दें ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर, 1974 को पुणे में हुआ था.
राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन.