हिमाचल में बारिश को लेकर 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी
- हिमाचल में इस बार मानसून में जमकर बादल बरस रहे हैं. प्रदेश में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश के साथ अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल के 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी.
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. राष्ट्रपति के स्वागत के लिए यूपी सरकार ने बड़ी तैयारी की है. राष्ट्रपति अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति के स्वागत में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा रामायण पर शबरी गायन होगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा में 3,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अयोध्या दौरा.
पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये मन की बात कार्यक्रम का 80वां एपिसोड होगा. बता दें, पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को रेडियो पर मन की बात करते हैं.
खेल दिवस आज
- आज यानी 29 अगस्त को खेल दिवस मनाया जाता है. हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस को हर साल खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस दिन सम्मानित किया जाता है. इस बार केंद्र सरकार ने खेल दिवस पर दिए जाने वाले राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद के नाम पर रख दिया है.
भावना पर टिकीं देश की निगाहें, गोल्ड जीतने उतरेंगी
- टोक्यो पैरालंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए बेहद खास है. टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना इतिहास रचने उतरेंगी. फाइनल में उनका मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए होगा. इस मैच में भाविना का सामना चीन की ही झोउ यिंग से होगा.
गोल्ड के लिए उतरेंगी भावना.