हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

संविधान दिवस आज, संविधान दिवस समारोह में पीएम का संबोधन, श्रीहरिकोटा से आज ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह को किया जाएगा प्रक्षेपित, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत आज हल्द्वानी के दौरे पर रहेंगे. श्रीनगर गढ़वाल में आज से आयोजित होगी उत्तराखंड पुलिस की 11वीं प्रदेश स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Nov 26, 2022, 6:25 AM IST

संविधान दिवस: भारतीय संविधान को अपनाए जाने की याद में हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस के तौर मनाया जाता है. वर्ष 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को 26 नवंबर को ही अपनाया गया गया था. केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर 2015 को घोषणा की थी कि 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.

संविधान दिवस

संविधान दिवस समारोह में पीएम का संबोधन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे सर्वोच्च न्यायालय में संविधान दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ई-कोर्ट परियोजना के तहत कई नई पहल का शुभारंभ करेंगे. यह परियोजना अदालतों की आईसीटी सक्षमता के माध्यम से वादियों, वकीलों और न्यायपालिका को सेवाएं प्रदान करने का एक प्रयास है.

ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह प्रक्षेपित

ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह प्रक्षेपित:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54/ईओएस-06 मिशन के तहत प्रक्षेपण करेगा. सुबह 11 बजकर 56 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. पीएसएलवी-सी54 के जरिए ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह- पिक्सेल से 'आनंद', भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से चार एस्ट्रोकास्ट- प्रक्षेपित किए जाएंगे.

ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह प्रक्षेपित

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस:हर साल 26 नवंबर 1921 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है. दरअसल, 26 नवंबर के दिन भारत के श्वेत क्रांति का जनक कहे जाने वाले डॉ वर्गीज कुरियन का जन्म हुआ था और इन्हें भारत के मिल्कमैन के रूप में भी जाना जाता है.

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details