हिमाचल में कोविड को लेकर मंथन:हिमाचल में कोविड को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने इसके लिए आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें कोविड से निपटने के लिए विभाग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.
दलाई लामा का कार्यक्रम: दलाई लामा आज गुरुग्राम में स्कूली बच्चों के मन और दिमाग को शांत रखने शिक्षा देंगे.
भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में प्रवेश का आज दूसरा दिन है. यात्रा का दूसरा दिन गोहाना बॉर्डर से शुरू होगा. राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता गोहाना बॉर्डर से फिरोजपुर नमक तक 14.4 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. यहां विश्राम करने के बाद शाम को घासेड़ा से यात्रा एक बार फिर से शुरू होगी और 13 किलोमीटर चलने के बाद राहुल गांधी सोहना के अंबेडकर चौक पहुंचेंगे. हरियाणा में दूसरे दिन की यात्रा में रात का ठहराव लुखवास में होगा.
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला: कोटद्वार की न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना पांडेय की अदालत में आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट को लेकर आज सुनवाई होगी. तीन आरोपियों में से दो ने नार्को टेस्ट कराने के लिए सहमति प्रदान कर दी थी जबकि तीसरे आरोपी अंकित ने अदालत से इसके लिए दस दिन का समय मांगा था.