पीएम मोदी का गुजरात दौरा:गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार पूरे जोरों पर है. ऐसे में इस चुनाव को लेकर पीएम मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे का अंतिम दिन है. लिहाजा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सुरेंद्र नगर, जंबुसार, नवसारी में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं. साथ ही केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी आज गुजरात में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
Todays Big news: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - आज की बड़ी खबरें
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सुरेंद्र नगर, जंबुसार, नवसारी में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सूरत और राजकोट में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास
![Todays Big news: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर Todays Big news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16985875-thumbnail-3x2-newstoday.jpg)
गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी: गुजरात चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे राहुल गांधी आज सूरत और राजकोट में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसे में आज भारत जोड़ो यात्रा स्थगित रहेगी.
विश्व मात्स्यिकी दिवस:दुनिया भर के सभी मछुआरों, मछली उत्पादकों और संबंधित हितधारकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आज का दिन विश्व मत्स्य दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाना साल 1997 में शुरू किया गया था, जहां 'मछली उत्पादकों एवं मछली पालकों के विश्व फोरम' का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था, जिसके बाद 18 देशों के प्रतिनिधियों के साथ 'वर्ल्ड फिशरीज फोरम' का गठन हुआ.