हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today of himachal pradesh on 20 september
फोटो.

By

Published : Sep 20, 2021, 6:51 AM IST

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी

  • हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों तक लोगों को बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लैंडस्लाइड और नदियों के जल स्तर बढ़ने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
    हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट.

आज पीएम मोदी से मिलेंगे सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन रहमान

  • सऊदी के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान तीन दिवसीय भारत दौरे है. वे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. वह इस यात्रा पर ऐसे वक्त आए हैं जब भारत, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद के घटनाक्रमों को लेकर सभी ताकतवर देशों के संपर्क में है.
    पीएम मोदी (फाइल फोटो).

पंजाब के सीएम पद की आज शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी

  • चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चंडीगढ़ में हुई पंजाब कांग्रेस विधायक विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को नेता चुन लिया गया. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी. आज पूर्वाह्न 11 बजे चन्नी सीएम पद की शपथ लेंगे.
    पंजाब के नए सीएम का शपथ समारोह.

मेडिकल में आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

  • सुप्रीम कोर्ट आज मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की ओर से दायर विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई करेगा. जिसमें हाई कोर्ट ने अखिल भारतीय कोटा में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण लागू करने के लिए कहा था.
    सुप्रीम कोर्ट.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पूर्वांचल दौरा

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वांचल के दो जिलों गाजीपुर और जौनपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों जगहों पर जनसभा को संबोधित करने के अलावा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
    यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).

हरियाणा में दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ा महामारी अलर्ट

  • हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है. मुख्यसचिव विजय वर्धन की ओर से जारी आदेश में 20 सितंबर यानी आज सुबह 5 बजे से 4 अक्टूबर सुबह 5 बजे तक यह अलर्ट जारी रहेगा. वहीं, प्रदेश में दोबारा से कॉलेज और पॉलिटेक्निक खोलने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग निर्देश जारी करेंगे.
    मनोहर लाल खट्टर.

आज से शुरू हो रहा पितृपक्ष

  • पितृपक्ष आज से शुरू हो रहा है. पहले दिन पूर्णिमा को दिवंगत हुए पूर्वजों का तर्पण किया जाता है. श्राद्ध पक्ष भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक 16 दिनों तक चलता है.
    पितृपक्ष आज से शुरू.

ABOUT THE AUTHOR

...view details