विदेश यात्रा पर पीएम मोदी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई से 4 मई तक जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा (PM Modi Germany tour) करेंगे. 2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि विदेश यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी की बर्लिन यात्रा करेंगे.
कांगड़ा दौरे पर सीएम जयराम:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कांगड़ा दौरे (CM Jairam Kangra tour) पर रहेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री आज धर्मशाला पहुंचेंगे और यहां कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
हिमाचल मौसम अपडेट:देश प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलती सकती (Weather Update himachal pradesh) है. देश के कई राज्यों में बादल छाने और बारिश की वजह से आज से गर्मी कम होने के आसार हैं. बेंगलुरु, आगरा और शिमला में रविवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 5 दिन लू की आशंका नहीं है. अधिकतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की कमी आएगी.