हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज
- हिमाचल प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के दूसरा चरण का मतदान होगा. इस चुनाव में प्रदेश की 1209 पंचायत में डाले वोट जाएंगे.
जेपी नड्डा गृह पंचायत विजयपुर में परिवार से साथ करेंगे मतदान
- हिमाचल प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के दूसरा चरण का मतदान होगा, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी पंचायत विजयपुर में परिवार के साथ मतदान करेंगे.
नेस्ले कंपनी के अधिकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से करेंगे मुलाकात
- नेस्ले कंपनी के अधिकारी आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से साथ मुलाकात करेंगे, वहीं, नेस्ले कंपनी के अधिकारी प्रदेश सरकार को कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य संबंधी उपकरण देंगे.
मंडी के सेफ सिटी प्रोजेक्ट की सीएम जयराम ठाकुर आज करेंगे समीक्षा
- रोड सेफ्टी अभियान के तहत सेफ सिटी प्रोजेक्ट मंडी की सीएम जयराम ठाकुर आज करेंगे समीक्षा. प्रदेश में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने ये अभियान चलाया है.
सिंघु बॉर्डर से आई किसानों की टीम
- सिंघु वॉर्डर से आए करीब 4 से 5 किसानों की टीम आज शिमला के माल रोड और रिज मैदान पर कार्यक्रम करेगी , टीम के सदस्य केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में लोगों से समर्थन देने की अपील करेंगे.
सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर बिलासपुर आरटीओ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर बिलासपुर आरटीओ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजधानी शिमला के रिज मैदान से अभियान को हरी झंडी दिखाई थी.
तमिलनाडु में कक्षा 10वीं और 12वीं के आज से खुलेंगे स्कूल
- तमिलनाडु सरकार में आज से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए राज्य भर में स्कूल खुलेंगे. राज्य सरकार ने 19 जनवरी से राज्य भर में संबंधित कक्षा के छात्रों के लिए छात्रावासों को फिर से खोलने की अनुमति दी है.
आज होगा भारतीय किक्रेट टीम का चयन
- 5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए आज भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का पांचवा दिन आज
- भारत और ऑट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का अंतिम दिन है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने के इरादे से उतरी है.
UPSC NDA 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का आज अंतिम दिन
- संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की ओर से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं पास कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने का आज अंतिम दिन है.