हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - सीएम सुखविंदर सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. यह उनकी बतौर मुख्यमंत्री पहली मुलाकात होगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पीएम मोदी से मुलाकात शिष्टाचार की है. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Dec 19, 2022, 6:28 AM IST

सीएम सुखविंदर सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. यह उनकी बतौर मुख्यमंत्री पहली मुलाकात होगी. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पीएम मोदी से मुलाकात शिष्टाचार की है, लेकिन माना जा रहा है कि वह हिमाचल के लिए केंद्र से सहयोग की अपील भी करेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात

हिमालय विकास के लिए सम्मेलन: हिमालय के सतत विकास के लिए आज से तीन दिवसीय नौणी विश्विद्यालय सोलन में सम्मेलन का आयोजन की शुरुआत होगी. हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे.

हिमालय विकास के लिए सम्मेलन

गुजरात में नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे: गुजरात विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक दो दिवसीय सत्र के पहले दिन आज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

गुजरात में नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण:कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है. आज राजस्थान के अलवर जिले में राहुल भारत जोड़ो यात्रा करेंगे. इसके बाद यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी. जिसको देखते हुए अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी.

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम चरण

अंकिता भंडारी केस: अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है. एडीजी वी मुरुगेशन ने बताया है कि एसआईटी ने 90 दिनों के भीतर 500 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है. इस चार्जशीट को पुलिस संभवतः आज कोर्ट में पेश कर देगी.

अंकिता भंडारी केस

बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक: लोकसभा चुनाव 2024 का खाका तैयार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली में अपने बंगाल कोर ग्रुप की बैठक करेगी. बैठक शाम को सुभाष सरकार के आवास पर आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता बीएल संतोष और सुनील बंसल करेंगे.

बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details