हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-प्रदेश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आज युवा कांग्रेस हमीरपुर में प्रदर्शन (Youth congress protest in Hamirpur) करेगी. ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से जुड़ी दो याचिकाओं पर आज कोर्ट का फैसला आएगा. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

NEWS TODAY
आज की खबरें

By

Published : May 18, 2022, 7:01 AM IST

मंडी दौरे पर सीएम जयराम:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने गृह जिला मंडी एक दिवसीय प्रवास (CM Jairam Mandi tour) पर आ रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में विकास कार्यों के उद्घाटन करेंगे, वहीं लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे.

मंडी दौरे पर सीएम जयराम.

महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन: देश-प्रदेश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आज युवा कांग्रेस हमीरपुर में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन (Youth congress protest in Hamirpur) करेगी. जिला मुख्यालय पर एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न ब्लॉक से कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन.

हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. यहां हाल ही में मौसम ने करवट बदली है. बीते दिनों राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बीते बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Himachal Pradesh Weather Update) के अनुसार 18 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का (Rain and hailstorm in Himachal) पूर्वानुमान है.

हिमाचल मौसम अपडेट.

ज्ञानवापी मस्जिद मामला:ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे से जुड़ी दो याचिकाओं पर आज कोर्ट का फैसला आएगा. बीते दिनों इस मस्जिद से जुड़े सर्वे और वीडियोग्राफी की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश (Gyanvapi mosque case) किया गया था.

ज्ञानवापी मस्जिद माम.

कान्स फिल्म फेस्टिवल:पेरिस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल (cannes film festival 2022) में भारत के पवेलियन की शुरुआत होगी. इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल कई मायनों में भारत के नाम रहेगा. इस मशहूर फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान दिया जा रहा है. इस बार यहां भारतीय कला संस्कृति की झलक भी दिखेगी.

कान्स फिल्म फेस्टिवल.

IPL में आज KKR और नवाबों के बीच मुकाबला:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 66वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला (IPL Match Today) जाएगा. केएल राहुल की टीम कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

KKR और नवाबों के बीच मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details