हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - हमीरपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आज से 23 अप्रैल तक देशभर में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करेगा. आज से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के खुलने के समय में भी बदलाव करने जा रहा है. अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज हमीरपुर दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा युग हत्याकांड मामले में आज 8 साल बाद अंतिम सुनवाई होगी. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Apr 18, 2022, 7:09 AM IST

स्वास्थ्य मेले का आयोजन: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आज से 23 अप्रैल तक देशभर में स्वास्थ्य मेलों (Health fair by Union Health Ministry) का आयोजन करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के चार साल पूरे होने के मौके पर देशभर के वेलनेस सेंटर्स में टेली कंसल्टेशन की शुरुआत करने जा रहा है. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.

देशभर में होगा स्वास्थ्य मेले का आयोजन.

पीएम मोदी का गुजरात दौरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे (PM Modi Gujarat tour) पर रहेंगे. इस दौरान वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी. पीएमओ से जारी सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल को गुजरात पहुंचेंगे और गांधीनगर में स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर फॉर स्कूल्स का दौरा करेंगे.

पीएम मोदी का गुजरात दौरा.

विश्व धरोहर दिवस 2022: दुनियाभर में कई ऐसी विश्व विरासत (world heritage day 2022) या धरोहरें हैं, जो वक्त के साथ जर्जर होती जा रही हैं. इन विरासतों के स्वर्णिम इतिहास और इनके निर्माण को बचाए रखने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. दुनिया में कई सारी विश्व धरोहरें हैं. यूनेस्को हर साल लगभग 25 धरोहर को विश्व विरासत की लिस्ट में शामिल करता है, ताकि उन धरोहरों का संरक्षण किया जा सके.

विश्व धरोहर दिवस 2022.

बैंकों के खुलने के समय में बदलाव: आज से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के खुलने के समय में बदलाव (Changes in bank timings) करने जा रहा है. अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे. हालांकि, बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था. जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है. यह नई सुविधा आज से लागू हो जाएगी.

बैंकों के खुलने के समय में बदलाव.

हमीरपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज हमीरपुर दौरे (Anurag Thakur Hamirpur tour) पर रहेंगे. अनुराग ठाकुर यहां कैरियर पॉइंट विश्वविद्यालय के सालाना समारोह में शामिल होंगे. कुछ दिनों पहले ही अनुराग ठाकुर हिमाचल आए थे और यहां कई पार्टी संबंधित गतिविधियों में भाग लिया था.

हमीरपुर दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

कांग्रेस निकालेगी भूतनाथ पुल की अर्थी यात्रा: कुल्लू में कांग्रेस आज भूतनाथ पुल के मुद्दे को लेकर अर्थी यात्रा निकालेगी. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस पुल की मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दे रही है. कांग्रेस का कहना है कि 4 साल पहले भूतनाथ पुल में दरार आई थी. लेकिन अभी तक इस पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है, जिससे खराहल घाटी के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

कांग्रेस निकालेगी भूतनाथ पुल की अर्थी यात्रा.

युग हत्याकांड में आज होगी अंतिम सुनवाई:शिमला के चर्चित युग हत्याकांड मामले में आज हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई होगी. आठ साल पहले जून 2014 में ये जघन्य अपराध (Yug murder case of Shimla) हुआ था. शिमला के एक कारोबारी के चार साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने उसे बेदर्दी से मार डाला था. शिमला के चर्चित युग हत्याकांड में आठ साल बाद आज न्याय की घड़ी आई है. आज हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई (final hearing in Shimla Yug murder case) होने वाली है.

युग हत्याकांड में आज होगी अंतिम सुनवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details