आज भारत और बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद चलेगी ट्रेन
- 17 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच का रेल मार्ग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना करेंगी. इसकी पुष्टि नॉर्थईस्टफ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों ने की है. फाइल फोटो.
आज किसान आंदोलन का 22वां दिन
- दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसान आंदोलन को आज 22वां दिन है. किसान संगठन केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. देशभर में किसानों के आंदोलन को समर्थन मिल रहा है. किसान आंदोलन. फाइल
इसरो करेगा उपग्रह CMS-01 का प्रक्षेपण
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी)-सी 50 आज श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से संचार उपग्रह सीएमएस-01 का प्रक्षेपण करेगा. प्रक्षेपण शाम 3:41 बजे किया जाएगा. इसरो. फाइल
आज एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच
- 17 दिसंबर सुबह 9:30 बजे से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट. फाइल