अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव:आजादी के अमृत महोत्सव (International Literature Festival in Shimla) के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं साहित्य अकादमी द्वारा आज से 18 जून तक शिमला में अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में भारत सहित 15 देशों के 425 से अधिक लेखक, विद्वान, अनुवादक, फिल्मकार, पत्रकार एवं कलाकार भाग ले रहे हैं, जो 64 कार्यक्रमों में 60 भाषाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे.
धर्मशाला में मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन: धर्मशाला में आज देश भर के मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित (National Conference of Chief Secretaries in Dharamshala) किया जा रहा है. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज देश के विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिव धर्मशाला पहुंचेंगे.
शिमला जल संकट:शिमला शहर में जल संकट (Water crisis in Shimla) को लेकर सीटू समर्थित नागरिक सभा आज शिमला में प्रदर्शन करेगी. बता दें कि शहर में पानी का काफी किल्लत हो गई है. लोगों को 4 से 5 दिन बाद पानी की सप्लाई मिल रही है.