G20 शिखर सम्मेलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर सम्मेलन में इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया के बाली में G-20 शिखर सम्मेलन में इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास...
सी विजिल-22 का दूसरा दिन: 'पैन-इंडिया' तटीय रक्षा अभ्यास 'सी विजिल-22' के तीसरे संस्करण का दूसरा दिन आज. इस राष्ट्रीय स्तर के तटीय रक्षा अभ्यास की अवधारणा 2018 में '26/11' के बाद से समुद्री सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में स्थापित किए गए विभिन्न उपायों को मान्य करने के लिए की गई थी.
काल भैरव जयंती: आज मार्गशीष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन काल भैरव की जयंती (Kaal Bhairav Jayanti) मनाई जाएगी. इस दिन को भैरव अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. काल भैरव भगवान शिव का एक रौद्र रूप माना गया है. बाबा भैरव को शिव जी का अंश माना जाता है. कहा जाता है कि भगवान शिव के पांचवें अवतार भगवान भैरव बाबा हैं.