आज स्व. नरेंद्र बरागटा के परिजनों से मिलेंगे धूमल और अनुराग ठाकुर
- पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर आज कोटखाई जाने वाले हैं, जहां स्व. नरेंद्र बरागटा के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
प्रेम कुमार धूमल और अनुराग ठाकुर.
आज से प्रदेश सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा
- आज से प्रदेश सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा. वहीं, शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा शनिवार-रविवार को पहले की तरह बाजार बंद रहेंगे. आवश्यक सेवा चालू रहेगी.
कोरोना कर्फ्यू में ढील. (फाइल फोटो)
सैलानियों के लिए आज से बहाल होगा रोहतांग दर्रा
- मनाली प्रशासन आज से रोहतांग दर्रे को सैलानियों के लिए बहाल करेगा. एसडीएम कार्यालय से परमिट जारी होने के बाद सैलानी रोहतांग दर्रे को निहार सकेंगे. परमिट के लिए सैलानियों को 550 रुपये चुकाने होंगे.
रोहतांग दर्रा. (फाइल फोटो)
हिमाचल प्रदेश में आज होगा टीकाकरण
- सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई कोविड-19 वैक्सीन की खेप प्रदेश में पहुंच गई है. आज आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण के लिए प्रदेश भर में 266 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं और 25 हजार 951 लोगों ने टीकाकरण के लिए अपने शेड्यूल बुक किए हैं.
प्रदेश में आज होगा टीकाकरण
प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- आज प्रदेश में बारिश की आशंका को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. लगातार हो रही बारिश के चलते नदी- नालों में जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की गई है.
बारिश को लेकर अलर्ट जारी. (फाइल फोटो)
UN में आज PM मोदी का वर्चुअल संबोधन
- आज पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे. मरुस्थलीकरण, भूमि का ग्रेड घटने और सूखे पर उच्च स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम को पीएम संबोधित करेंगे.
दिल्ली में आज से अनलॉक 3, सभी मार्केट, मॉल, और रेस्त्रां खुलेंगे
- दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के बाद आज से सभी मार्केट, मॉल, और रेस्त्रां खुलेंगे. बता दें कि दिल्ली में इस समय अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है.
दिल्ली में आज से अनलॉक 3. (फाइल फोटो)
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी आज
- बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज एक साल पूरा हो गया है. 14 जून 2020 में सुशांत सिंह का निधन हुआ था.
सुशांत सिंह राजपूत. (फाइल फोटो)