हिमाचल में 74.61% प्रतिशत:हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए बंपर वोटिंग देखने को मिली है. प्रदेश में करीब 74.61 मतदान हुआ है. हालांकि पिछले चुनाव से कम रहा. अभी बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी है. इसलिए मत प्रतिशतता 75 फीसदी से ज्यादा पहुंचेगी. सबसे अधिक मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में 85.20 प्रतिशत हुआ, जबकि कसुम्पटी में सबसे कम 57 प्रतिशत रहा. मतदान करने में सिरमौर जिला अव्वल रहा, जहां 78.00 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे कम वोट कांगड़ा जिले में 71.05 प्रतिशत पड़े.
उपराष्ट्रपति की कंबोडिया यात्रा: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19वें आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कंबोडिया में हैं. आज उपराष्ट्रपति नोम पेन्ह में आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उपराष्ट्रपति की ये पहली विदेश यात्रा है.
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन: काशी यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन बेंगलुरु से आज बनारस पहुंचेगी और 15 नवंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.