हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ (BJYM Abhyas Varg in Dharamshala) करेंगे. वहीं, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज चंबा पहुंचेंगे. इस दौरान अनुराग ठाकुर कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

NEWS TODAY
आज की खबरें

By

Published : May 13, 2022, 6:50 AM IST

जीपे नड्डा करेंगे अभ्यास वर्ग का शुभारंभ:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज धर्मशाला में भाजयुमो के राष्ट्रीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ (BJYM Abhyas Varg in Dharamshala) करेंगे. इस अभ्यास वर्ग के जरिए भाजयुमो के राष्ट्रीय पदाधिकारी हिमाचली संस्कृति से रूबरू होंगे. तीन दिन तक देश भर के तमाम राज्यों के भाजयुमो पदाधिकारी धर्मशाला में जुटेंगे. पहाड़ी नाटी, नुआला सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी उन्हें देखने का अवसर मिलेगा.

जीपे नड्डा करेंगे अभ्यास वर्ग का शुभारंभ.

अनुराग ठाकुर का चंबा दौरा:केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा सेवाएं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज चंबा (Anurag thakur Chamba tour) पहुंचेंगे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा. चंबा में अनुराग ठाकुर कई योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

अनुराग ठाकुर का चंबा दौरा.

जेपी नड्डा कुल्लू में करेंगे जनसभा:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज कुल्लू के दौरे पर भी (JP Nadda Kullu tour) रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा कुल्लू के रथ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दोपहर बाद जेपी नड्डा मंडी का रुख करेंगे और वहां स्व सुखराम के निधन पर परिवार से मिलकर शोक जताएंगे.

जेपी नड्डा कुल्लू में करेंगे जनसभा.

कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर:राष्ट्रीय कांग्रेस आज से तीन दिन तक चलने वाले अपने चिंतन शिविर की शुरुआत (Congress Party meeting in Rajasthan) करेगी. राजस्थान के उदयपुर में होने वाले इस चिंतन शिविर में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे. इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी रणनीति तैयार करेगी.

कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर.

मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे PM मोदी:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर में होने वाले मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव (Madhya Pradesh Startup Conclave) को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे PM मोदी.

IPL में आज बेंगलुरु और पंजाब के बीच मुकाबला:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज यानी शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से (IPL Match Today) होगा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण तलाश रही हैं. प्वॉइंट्स टेबल में अभी जो स्थिति है, उसमें फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम इस दौड़ में काफी करीब पहुंच चुकी है.

बेंगलुरु और पंजाब के बीच मुकाबला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details