जंजैहली पर्यटन उत्सव:जंजैहली पर्यटन उत्सव का आज समापन (Janjehli tourism festival 2022) हो जाएगा. इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यातिथि होंगे.
मुख्यमंत्री जयराम का मंडी दौरा:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज मंडी दौरे (CM Jairam Mandi tour) पर हैं. मुख्यमंत्री पहले यहां शिकारी देवी मंदिर में माथा टेकेंगे फिर सराज के ढीम कटारू में करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन मौसम का मिजाज मिला जुला रहेगा. मैदानों में जहां गर्म हवाएं चलने के आसार हैं, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की बौछारें हो सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक मैदानी जिलों में आज मौसम (Himachal weather update) शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने गर्म हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, 15 जून तक प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश की बौछारें हो सकती है.