हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - जानिए आज क्या रहेगा खास

हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन मौसम का मिजाज मिला जुला रहेगा. मैदानों में जहां गर्म हवाएं चलने के आसार हैं, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की बौछारें हो सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश के मैदानी जिलों में रविवार और सोमवार को मौसम (Himachal weather update) शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने गर्म हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है. जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, और राजनीति में क्या होने वाला है खास. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी...

NEWS TODAY OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें

By

Published : Jun 12, 2022, 7:20 AM IST

'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा की मौत एक अफवाह:हिमाचल के लोक गायक कुलदीप शर्मा की कार दुर्घटना में मौत की अपवाह बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. हालांकि बाद कुलदीप शर्मा को (Rumors of Nati King Kuldeep Sharma death) खुद सफाई देने के लिए सोशल मीडिया पर आना पड़ा. उन्होंने अपने हजारों चाहने वालों को संदेश दिया कि वे डिहाइड्रेशन के चलते दो दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं और बिलकुल स्वस्थ है.

लोक गायक कुलदीप शर्मा.

हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन मौसम का मिजाज मिला जुला रहेगा. मैदानों में जहां गर्म हवाएं चलने के आसार हैं, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की बौछारें हो सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश के मैदानी जिलों में रविवार और सोमवार को मौसम (Himachal weather update) शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने गर्म हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, 15 जून तक प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश की बौछारें हो सकती है.

हिमाचल का मौसम.

नेशनल हेराल्ड मामला: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया और राहुल गांधी को ED के नोटिस पर कांग्रेस देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (National Herald case) करेगी.

नेशनल हेराल्ड मामला.

भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शाम 7 बजे से कटक में खेला (India Africa T20 Series) जाएगा.

भारत-अफ्रीका टी-20 सीरीज.

आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी: आईपीएल के अगले 5 सीजन के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी आज (IPL Media rights auction) होगी. इसके लिए सुबह 11 बजे से बोली लगेगी.

आईपीएल मीडिया राइट्स की नीलामी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details