'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा की मौत एक अफवाह:हिमाचल के लोक गायक कुलदीप शर्मा की कार दुर्घटना में मौत की अपवाह बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. हालांकि बाद कुलदीप शर्मा को (Rumors of Nati King Kuldeep Sharma death) खुद सफाई देने के लिए सोशल मीडिया पर आना पड़ा. उन्होंने अपने हजारों चाहने वालों को संदेश दिया कि वे डिहाइड्रेशन के चलते दो दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट हैं और बिलकुल स्वस्थ है.
हिमाचल मौसम अपडेट:हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिन मौसम का मिजाज मिला जुला रहेगा. मैदानों में जहां गर्म हवाएं चलने के आसार हैं, तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की बौछारें हो सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश के मैदानी जिलों में रविवार और सोमवार को मौसम (Himachal weather update) शुष्क रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने गर्म हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, 15 जून तक प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश की बौछारें हो सकती है.