हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

News today of himachal Pradesh
News today of himachal Pradesh

By

Published : Jan 10, 2021, 6:54 AM IST

हिमाचल में 50 शहरी निकायों के लिए मतदान आज

  • हिमाचल में 50 शहरी निकाय के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान होगा. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. शाम 4 बजे से कोविड मरीज पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे. कुल 2 लाख 87 हजार मतदाता 1196 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 1 लाख 44 हजार 636 पुरुष और एक लाख 42 हजार 949 महिलाएं शामिल हैं.
    कॉन्सेप्ट इमेज.

आज ही आएंगे शहरी निकाय चुनाव के नतीजे

  • प्रदेश में 50 शहरी निकायों के लिए शाम 4 बजे तक मतदान होगा। चार बजे के बाद कोरोना संक्रमित मतदाता वोट डाल पाएंगे. 29 नगर परिषदों और 21 नगर पंचायतों के 416 वार्डों में चुनाव के लिए 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शाम को पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.
    कॉन्सेप्ट इमेज.

हिमाचल में आज से मौसम साफ रहने की संभावना

  • मौसम विभाग ने आज मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है. हिमाचल प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. पूरे प्रदेश में इस दौरान धूप खिलने का पूर्वानुमान है. वहीं, आज हिमाचल में शहरी निकायों के लिए मतदान होना है ऐसे में भारी संख्या में मतदान की संभावना है.
    कॉन्सेप्ट इमेज.

बीड़ बिलिंग में लापता पायलट की आज फिर होगी तलाश

  • शुक्रवार को पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी से उड़ान भरने वाला 45 वर्षीय पायलट रोहित वदूरिया लापता हो गया है. शनिवार सुबह उसके परिजनों ने हेलीकाप्टर से सर्च अभियान शुरू किया. धर्मशाला से लेकर बिलिंग तक क्षेत्र में चले सर्च अभियान में पायलट का कुछ भी पता नहीं चल सका है. आज फिर से तलाश के लिए हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान चलाया जाएगा.
    कॉन्सेप्ट इमेज.

कैबिनेट के विस्तार की अटकलों के बीच आज दिल्ली जाएंगे येदियुरप्पा

  • कर्नाटक मंत्रिमंडल में इस महीने बहुप्रतीक्षित विस्तार या फेरबदल हो सकने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा रविवार को नई दिल्ली जाएंगे. मीडिया के साथ साझा की गई मुख्यमंत्री की यात्रा की योजना के अनुसार, येदियुरप्पा रविवार सुबह दिल्ली जाएंगे और उनका केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.
    कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा.

विश्व हिंदी दिवस आज

  • विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी को अंतरराष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिलाना और प्रचार प्रसार करना है. इस दिन को मनाने की शुरुआत 10 जनवरी 2006 से की गई.
    कॉन्सेप्ट इमेज.

कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक

  • कृषि कानून रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को बातचीत बेनतीजा होने के बाद ही किसानों ने अपनी बैठक की तारीख तय कर दी. कुंडली बॉर्डर पर आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सरकार के रुख को लेकर चर्चा की जाएगी.
    किसान आंदोलन.

भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का चौथा दिन

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज मैच का चौथा दिन है. तीसरे दिन तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 103 रन बनाए थे. स्टंप्स के समय पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ 29 और मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर खेल रहे थे. इसी स्कोर से आगे आज खेलना शुरू किया.
    भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आज आगाज

  • आज होगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज. कोरोना वायरस के बाद ये भारत का पहला घरेलू टूर्नामेंट है. टूर्नामेंट का फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा. इन मुकाबलों का आयोजन 6 राज्यों में किया जाएगा. पहला मुकाबला जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक के बीच दोपहर 12 बजे बेंगलुरु स्थित केसीएसए स्टेडियम अलुर में होगा.
    कॉन्सेप्ट इमेज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details