हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र का 7वां दिन
- हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज 7वां दिन है. सदन की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी. सोमवार के दिन की कार्यवाही में विपक्ष ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार पर टीकाकरण में फिजूलखर्ची के आरोप लगाए.
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज
- हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठक आज पीटर हॉक में होनी है. सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में सरकार कोरोना महामारी के खतरे के बीच स्कूलों को खोलने के फैसले समेत प्रदेश के कई मुद्दों पर चर्चा कर सकती है.
हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठकआज.
हिमाचल में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
- हिमाचल प्रदेश में आज भी लोगों को बारिश से निजात नहीं मिल पाएगी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं. पूरे प्रदेश में 14 अगस्त मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
हिमाचल में बारिश का संभावना.
कश्मीर में राहुल गांधी, राजनीतिक हलचल तेज
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज कश्मीर में हैं. वे यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. वह जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के पुत्र की शादी में भी शामिल हो सकते हैं.
राहुल गांधी का जम्मू कश्मीर दौरा.
उज्जवला योजना 2.0 का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्जवला 2.0 का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ करेंगे.
उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत.
BJP-कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप
- बीजेपी ने अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी कर उन्हें आज और कल यानी 10 और 11 अगस्त को दोनों सदनों और अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में मौजूद रहने को कहा है. इधर कांग्रेस ने भी राज्यसभा सांसदों को मंगवालर और बुधवार के लिए व्हिप जारी कर उपस्थित रहने को कहा है. आज संसदीय दल की बैठक भी है.
बीजेपी कांग्रेस ने जारी की व्हिप.
विद्युत संशोधन बिल के विरोध में हड़ताल पर रहेंगे विद्युतकर्मी
- विद्युत (संशोधन) बिल 2021 के विरोध में आज बिजली कर्मचारी एवं इंजीनियर्स हड़ताल पर रहेंगे. नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) के आह्वान पर 15 लाख बिजली कर्मी एवं इंजीनियर एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहकर इस बिल के प्रति विरोध दर्ज कराएंगे.
विद्युत कर्मियों की हड़ताल.