कोरोना वैक्सीन पर मिल सकती है गुड न्यूज
- कोरोना वैक्सीन को लेकर DCGI आज सुबह 11 बजे बड़ा ऐलान कर सकता है. भारत के औषधि महानियंत्रक की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है. विशेषज्ञ समिति की ओर से दो वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है.1 जनवरी को ऑक्फोर्ड के वैक्सीन को हरी झंडी मिली और शनिवार 2 जनवरी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को हरी झंडी मिली थी.
देश की पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती
- भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका और मराठी कवियत्री सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था, इनके पिता का नाम खन्दोजी नेवसे और माता का नाम लक्ष्मी था. 1852 में उन्होंने बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की 10 मार्च 1897 को प्लेग के कारण उनका निधन हो गया था उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए.
CM जयराम के मंडी दौरे का दूसरा दिन
- हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर दो दिवसीय मंडी प्रवास पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने मंडी में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक भी की थी. इसके अलावा उन्होंने मंडी के संस्कृति सदन व हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया था. सीएम आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.
HPU: बीएड दाखिले के लिए आज से काउंसलिंग का पहला चरण
- आज से हिमाचल में बीएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग शुरू होगी. एचपीयू ने बीएड कॉउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल के तहत तीन चरणों में यह कॉउंसलिंग करवाई जाएगी. पहले चरण की कॉउंसलिंग में छात्रों को 3 जनवरी तक से 6 जनवरी तक का समय अपने पसंदीदा कॉलेज जिसमें छात्रों को प्रवेश लेना है उसे भरने के लिए दिया गया है.
किसान आंदोलन का आज 39वां दिन
- दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान कृषि कानूनों को वापस लेने का मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन को आज 03 जनवरी को 39वां दिन है. चार जनवरी यानी कल किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आठवें दौर की वार्ता होगी.