पूरे देश में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
- कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन 2 जनवरी 2021 (शनिवार) से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा किया जाएगा. इस गतिविधि को कम से कम 3 सत्र स्थलों में सभी राज्य की राजधानियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है. कुछ राज्यों में ऐसे जिले भी शामिल होंगे जो कठिन भू-भाग में स्थित हैं या जिनके पास संसाधनों की कमी है. महाराष्ट्र और केरल राज्यों का अपनी राजधानी के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में इस अभ्यास सत्र को चलाने का कार्यक्रम है. कॉन्सेप्ट इमेज.
शिमला में तीन स्थानों पर होगा वैक्सीन का ड्राई रन
- पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शनिवार को किया जाएगा. ट्रायल के लिए शिमला में तीन स्थानों को चुना गया है. कोरोना ड्राई रन के लिए शिमला का दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कसुम्पटी और एक निजी अस्पताल में होगा. यह ट्रायल 2 जनवरी से केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शुरू किया जाएगा. कॉन्सेप्ट इमेज.
मंडी दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम
- हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज को दो दिवसीय प्रवास पर मंडी आएंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर जिला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे. सहायक आयुक्त संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री आज सुबह 10 बजे मंडी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.
PM मोदी करेंगे ओडिशा के संबलपुर IIM का शिलान्यास
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ओडिशा के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के परिसर की आधारशिला रखेंगे, इसका कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेंद्र प्रधान और प्रता चंद्र सारंगी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल