हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - भारत को मिलेगी G20 की अध्यक्षता

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज, प्रधानमंत्री मोदी आज और कल गुजरात दौरे पर रहेंगे, भारतीय रिजर्व बैंक आज से पहला रिटेल डिजिटल रुपया लॉन्च करने जा रहा है. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Dec 1, 2022, 6:20 AM IST

सीएम जयराम आज भी दिल्ली में करेंगे प्रचार:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अशोक विहार वार्ड नंबर 65, शास्त्री नगर वार्ड नंबर 70, शालीमार बाग-बी वार्ड नंबर 56 और रोहिणी-डी वार्ड नंबर 54 में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

सीएम जयराम आज भी दिल्ली में करेंगे प्रचार

गुजरात चुनाव पहला चरण:गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज. पहले फेज में कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर मतदान होना है. इसके बाद 93 सीटों पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा.

गुजरात चुनाव पहला चरण

गुजरात में पीएम की रैलियां: प्रधानमंत्री मोदी आज और कल गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कुल 7 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. आज पंचमहल के कलोल, छोटा उदयपुर के बोडेली और हिम्मतनगर में रैली करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी रात गांधीनगर में ठहरेंगे.

गुजरात में पीएम की रैलियां

आरबीआई डिजिटल करेंसी करेगा लॉन्च: भारतीय रिजर्व बैंक आज से पहला रिटेल डिजिटल रुपया लॉन्च करने जा रहा है. यह रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा. इसका इस्तेमाल लेन-देन के लिए किया जा सकता है. इससे पहले होलसेल ट्रांजेक्शन के लिए इसे लॉन्च किया गया था.

आरबीआई डिजिटल करेंसी करेगा लॉन्च

भारत को मिलेगी G20 की अध्यक्षता: भारत को आज G20 की अध्यक्षता मिल जाएगी. इस मौके पर सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ अपने राजनयिक कैलेंडर को शुरू करने की योजना बना रही है. एजेंडे में 75 शैक्षणिक संस्थानों के साथ बातचीत, जी20 लोगो के साथ 100 स्मारकों को रोशन करना, नागालैंड में हॉर्नबिल उत्सव में जी20 का प्रदर्शन करना और रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा पुरी समुद्र तट पर 20 देशों के वैश्विक मंच का लोगो बनाना जैसे अन्य प्रोग्राम शामिल हैं.

भारत को मिलेगी G20 की अध्यक्षता

आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट:दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आज आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट होगा. दिल्ली पुलिस को कोर्ट से आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मिली है.

आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट

IND vs BAN: न्यूजीलैंड का दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया आज बांग्लादेश पहुंचेगी. बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर बाद में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का पहला मैच 4 दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

htIND vs BAN

विश्व एड्स दिवस: 1988 में शुरू किया गया विश्व एड्स दिवस पहला वैश्विक स्वास्थ्य दिवस था. WHO के मुताबिक एड्स (AIDS- Acquired Immune Deficiency Syndrome) ह्यूमन इम्मुनो डेफिशियेंसी वायरस (HIV- Human Immuno Deficiency Virus) के संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी है. एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन लोगों को याद करने के लिए, जिनकी इस रोग से मृत्यु हुई है, 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे के रूप में मनाया जाता है.

विश्व एड्स दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details