हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - NEWS TODAY

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है. वहीं, आज इंडियन एयरफोर्स के कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए Registration की लास्ट डेट रहेगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Dec 30, 2022, 6:35 AM IST

पीएम मोदी की मां का निधन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है.

पीएम मोदी की मां का निधन

इंडियन एयरफोर्स के कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए Registration की लास्ट डेट आजःअगर आप इंडियन एयरफोर्स (IAF) जॉइन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. भारतीय वायु सेना में एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2022) के तहत भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक ऐसे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे फटाफट कर दें. ईएएफ परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 30 दिसंबर 2022 शाम पांच बजे तक है. ये आवेदन शॉर्ट सर्विस कमीशन के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए हैं. इसके साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम फ्लाइंग ब्रांच के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं.

Registration की लास्ट डेट आज

पेंटिंग प्रदर्शनी का का आज दूसरा दिन:जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में आर्ट इन नेचर थीम पर पेंटिंग प्रदर्शनी का का आज दूसरा दिन है. प्रदर्शनी का शुभारंभ आर्ट कॉलेज चंडीगढ़ के प्रोफेसर ईश्वर दयाल ने वीरवार को किया. कांगड़ा आर्ट म्यूजियम में इस इवेंट का आयोजन सोसायटी फॉर प्रबाल प्रमाणिक एकेडमी ऑफ आर्ट्स भमलाडा के सहयोग से किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी में 35 आर्टिस्ट भाग ले रहे हैं. यह कल यानी 31 दिसंबर तक चलेगी. (Three Day Painting exhibition in Kangra) (Kangra Art Museum Dharamshala)

पेंटिंग प्रदर्शनी का का आज दूसरा दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details