- चीन से तनाव पर सर्वदलीय बैठक आज
भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल - राज्यसभा की 19 सीटों के लिए आज मतदान
कई राज्यों में आज होगी राज्यसभा की 19 सीटों के लिए वोटिंग, शाम तक होगा विजेताओं का ऐलान। चुनाव में राज्यसभा की 19 सीटें दांव पर हैं, जिन पर कोरोना वायरस के कारण मतदान स्थगित हुआ था. कुल 55 सीटों में से 37 पर हो चुका है निर्विरोध निर्वाचन.
- आज होगा शहीद अंकुश ठाकुर का अंतिम संस्कार
लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद अंकुश ठाकुर का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. आज उनकी पार्थिव देह उनके गांव कडोहता पहुंचेगी. दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार.
- धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सांसद किशन कपूर
चंबा-कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस धर्मशाला में होगी.
चंबा जिला प्रशासन और अन्य विभागों के साथ बैठक करेंगे मंत्री बिक्रम सिंह
हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर आज चंबा में जिला प्रशासन और अन्य विभागों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा होगी.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर. फाइल - शहीदों को श्रद्धांजलि देगी सिरमौर कांग्रेस
सिरमौर कांग्रेस कमेटी आज गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देगी. शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिलाभर के कांग्रेस एकत्रित होंगे.
- राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करेंगी स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन आज कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करेंगी. वह राज्यों में महामारी को लेकर ताजा हालात पर चर्चा करेंगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रिति सूदन. फाइल - जगन्नाथ सेना का पुरी बंद का आह्वान
जगन्नाथ सेना इस वर्ष पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजित नहीं करने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का विरोध कर रही है. आज जगन्नाथ सेना ने पुरी बंद का आह्वान किया है.
- आज होगा बिहार रेजिमेंट के शहीद जवानों का अंतिम संस्कार
एलएसी पर बिहार के भोजपुर, सहरसा, वैशाली और समस्तीपुर के शहीद जवानों से पार्थिक शरीर गुरुवार को एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव भेजा गया. आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शहीदों को नमन करते नितीश कुमार. फाइल - एकता कपूर वेब सीरीज मामले पर आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई
वेब सीरीज पर मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट (बिहार) में एकता कपूर के खिलाफ कोर्ट में शिकायत पर आज सुनवाई होगी. एकता कपूर के खिलाफ उनकी वेब सीरीज XXX-2 सेना का अपमान करने के आरोप लगे हैं.
एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर. फाइल