CM जयराम ठाकुर आज नाहन का दौरा
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के दौरे पर होंगे. मुख्यमंत्री यहां जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री सुबह पौने 10 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से नाहन के लिए रवाना होंगे. सवा 10 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आर्मी ग्राउंड नाहन में लैंड होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे.
कुल्लू में पानी की समस्या
कुल्लू में ग्राम पंचायत भुइंन में पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इस समस्या को लेकर आज ग्रामीण जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से मिलेंगे.
4 मई तक मौसम खराब रहने की संवाभना
हिमाचल में अब फिर से मौसम करवट लेने वाला है, मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम 4 मई तक खराब बने रहने की संभावना जताई जा रही है.
IPL 2021: पंजाब किंग्स और बैंगलोर के बीच होगी टक्कर
आज आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की बीच भिड़ंत होगी. बैंगलोर इस बार टॉप क्लास फॉर्म में हैं तो वहीं पंजाब स्ट्रगल करती हुई नजर आ रही है.
आज तेलंगाना में नाइट कर्फ्यू का आखिरी दिन
तेलंगाना सरकार ने हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया था. जो आज 30 अप्रैल को खत्म हो जायेगा.
कोरोना संकट के बीच आज होगी मोदी कैबिनेट की अहम बैठक
30 अप्रैल को मोदी कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कोरोना को लेकर कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. यह बैठक वर्चुअली होगी. गुरुवार को पीएम मोदी ने कोरोना मैनेजमेंट को लेकर थल सेना प्रमुख के साथ भी बातचीत की थी.
Bank Of India की फंड जुटाने को लेकर आज अहम बैठक होगी
बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 30 अप्रैल को अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में फंड रेज करने के मुद्दे को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.
ये भी पढ़ें:CM जयराम ठाकुर के विकिपीडिया से छेड़छाड़, शातिर ने भरी गलत जानकारी, जांच में जुटा विभाग