- भारत-चीन सीमा विवाद
चीन और भारत के बीच झड़प में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. चीन के साथ हुई झड़प को लेकर मंगलवार को गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री के बीच बैठक हुई. आज भी इस मसले पर बैठकों का दौर जारी रहेगा. सीमा पर हालात बिगड़ने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमीनी तौर पर बातचीत जारी है, ताकि तनाव को खत्म किया जा सके.
- 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे पीएम
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर तीन बजे बैठक करेंगे. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं.
- मंडी में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की पत्रकार वार्ता
प्रदेश की जयराम सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर आज मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर जवाब हो सकती है.
- शिमला में युवा कांग्रेस का प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
युवा कांग्रेस आज शिमला में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस थाली और ढोल बजाकर प्रदर्शन करेगी. इसके बाद एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
- डीसी सोलन केसी चमन 11 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
सोलन उपायुक्त केसी चमन आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान राज्य स्तरीय शुलिनी मेले को लेकर होगी अहम चर्चा. जिला में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर प्रशासन क्या कदम उठाएगा इस पर भी चर्चा होगी.
- पूर्व विधायक राजेश धर्माणी बिलासपुर में करेंगे पत्रकार वार्ता