हिमाचल भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हिमाचल में महासंपर्क अभियान (Himachal BJP Maha Sampark Abhiyan) शुरू करने जा रही है. जिसके तहत आज हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी स्टार प्रचारक हुंकार भरेंगे. अभियान में राष्ट्रीय, प्रदेश, भाजपा शासित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे. यह अभियान हर विधानसभा क्षेत्र में 4 घंटे तक चलेगा.
भाजपा आज जारी करेगी संकल्प पत्र-2022:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा आज सुबह 10 बजे शिमला में 'संकल्प पत्र-2022 जारी करेगी. भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र को बनाने के लिए राज्य सभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. यह कमेटी पिछले कई दिनों से इस संकल्प पत्र को तैयार करती रही है. भाजपा इसे 'नया रिवाज बनाएंगे, फिर भाजपा लाएंगे' नारे के साथ जारी कर रही है. (himachal pradesh election 2022) (bjp manifesto himachal pradesh 2022)
कुल्लू में रहेंगे उत्तराखंड के सीएम: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आज हिमाचल आ रहे हैं, वे कुल्लू में महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. पुष्कर सिंह धामी निरमंड में करेंगे चुनावी जनसभा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार सुबह शिमला में दृष्टि पत्र 2022 के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद वह कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
जेपी नड्डा का रोड शो: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शिमला और सोलन में रोड शो करेंगे. जेपी नड्डा का रोड शो शिमला के सीटीओ से शुरू होगा और यह लोअर बाजार से होते हुए शेरे पंजाब तक पहुंचेगा. इस दौरान जेपी नड्डा शिमला शहर से प्रत्याशी संजय सूद के लिए वोट मांगेगे. इसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष विजय परमार ने बताया कि जेपी नड्डा के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि इससे पहले जेपी नड्डा पीटरहाफ में भाजपा के दृष्टिपत्र को जारी करेंगे. जगत प्रकाश नड्डा सोलन में रविवार 6 नवंबर को भाजपा के एक जन समपर्क अभियान मे आज 2:30 बजे दोपहर को शामिल होंगे. जन समपर्क अभियान पुराना बस अड्डा सोलन से मालरोड, सर्कुलर रोड, चौंक बाजार, गंज बाजार, अप्पर बाजार से होकर पुराना बस अड्डा तक होगा. इस दौरान नड्डा लोगों से भी रूबरू होंगे.
अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम: अनुराग ठाकुर शिमला में सुबह के समय भाजपा के दृष्टिपत्र विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके पश्चात विधानसभा सुजानपुर के भलेट में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद गांव करोट में जनसभा करेंगे. इसके बाद चबूतरा में जनसभा संबोधित करेंगे. इसके बाद कुटेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम को देई दा नौण में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात सराहकर में जनसभा को संबोधित करेंगे और बाद में कोट गांव में भी जनसभा करेंगे. राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार होटल पीटर हॉफ में सुबह भाजपा के दृष्टि पत्र 2022 के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके पश्चात जिला हमीरपुर के नादौन में महा जनसंपर्क अभियान में भाग लेंगे.