हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Today Big News: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - टी20 वर्ल्ड कप 2022

पीएम मोदी आज हिमाचल के सुंदरनगर और सोलन में दो-दो रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर आज से दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

Today Big News
Today Big News

By

Published : Nov 5, 2022, 6:34 AM IST

पीएम मोदी का आज हिमाचल दौरा:पीएम मोदी आज हिमाचल के सुंदरनगर और सोलन में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.

मनीष सिसोदिया का रोड शो:बिलासपुर जिला के घुमारवीं विस क्षेत्र में कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का होगा रोड़ शो.

कांग्रेस जारी करेगी घोषणापत्र: कांग्रेस आज अपना घोषणापत्र जारी करेगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस के नेता घोषणापत्र जारी करेंगे. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक कर्नल धनीराम शांडिल को घोषणापत्र कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.

आज गजकेसरी योग:आज शनिवार को शनि प्रदोष व्रत पड़ रहा है. वहीं, इस दिन गजकसेरी योग का भी निर्माण हो रहा है. ऐसे में इस दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए की गई पूजा और उपासना आदि से वे जल्दी प्रसन्न हो जाएंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2022:England Vs Sri Lanka: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 39वां मैच आज खेला जाएगा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा. भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details